उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी से साक्षात्कार लिया। ख़ुशी ने बताया कि भूमि का अधिकार मिलना बहुत जरुरी है। महलाओं के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है , अगर वो शिक्षित होंगी तो बहुत कुछ कर सकती है। अशिक्षित महिलाओं को ये बात खलती है , अगर हम शिक्षित होते तो बहुत कुछ कर सकते थे। शिक्षित महिलाओं की इज़्ज़त परिवार के नज़रो में बढ़ जाती है।