उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता सिंह से साक्षात्कार लिया। कविता सिंह ने बताया कि बेटियों को पिता की सम्पत्ति पर हक़ होना चाहिए। बेटियां यदि हिस्सा लेती हैं तो भाई - बहन के रिश्ते में दरारें या मनमुटाव आ जाती है।पैतृक सम्पत्ति में अविवाहित बेटियां हिस्सा ले सकती हैं,मगर विवाहित बेटियां नही ले सकती हैं । सभी अधिकार पुरुष ले लेंगे तो महिलाएँ क्या करेंगी ?महिलाओं को हर चीज में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए।