उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सारिका श्रीवास्तव से साक्षात्कार लिया। सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि अविवाहित बेटियों को पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए और विवाहित बेटियों को ससुराल में हिस्सा मिलना चाहिए। माता - पिता बेटी को पढ़ाते - लिखते हैं एवं शादी कर देते हैं। फिर उनका हिस्सा मायके में नही मिलना चाहिए। माता - पिता ख़ुशी से अपनी बेटी को हिस्सा देना चाहते हैं टो भाई को दिक्कत नही होनी चाहिए। बेटी अगर जबरदस्ती हिस्सा मांगेगी तो मन मुटाव जरूर होगा।