उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता जायसवाल से साक्षात्कार लिया। सत्यभामा ने बताया कि बेटियां चाहें तो वो अपने पिता की सम्पत्ति में हिस्सा ले सकती हैं। पिता अपनी मर्जी से बेटी को सम्पत्ति में हिस्सा दे सकते हैं। शादीशुदा बेटी यदि मायके में हिस्सा मांगती है तो भाई- बहन के रिश्ते में दरार आ सकता है। समाज में देखा गया है कि मायके से रिश्ता ख़राब न हो , इस डर के वजह से बेटियां सम्पत्ति में हिस्सा नही लेना चाहती हैं। भाई ख़ुशी - ख़ुशी बहन को हिस्सा देता है तो हमेशा प्यार बना रहेगा।