उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को पिता की सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। गांव की औरतें अशिक्षित रहती हैं शिक्षित नहीं रहती हैं ,जिसके वजह से उन्हें कोई जानकारी नहीं रहती है। गार्जियन लोग कुछ बताते ही नहीं हैं गांव में ये बहुत बड़ी तुलना है अगर लेडिस बोलती हैं तो जेन्स उन्हें दबा देंगे उन्हें कुछ बोलना ही नहीं है। अब लड़कियों को ज्यादा पढ़ाया जाता है लड़कियों को कम पढ़ाया जाता है उनका मानना है लड़कियों को नौकरी नहीं करना है चूल्हा चौका करना है फिर शादी कर के भेज देना है। बहुत लोग तो यह भी बोलते हैं कि लड़कियों की शादी में ज्यादा खर्चा लगेगा इसलिए पढ़ाओ ही ना