उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि सबसे पहले महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए।यदि पिता की सम्पत्ति से उन्हें अधिकार मिल रहा तो ले लेना चाहिए और यदि नहीं मिल रहा तो ससुराल में उनको भूमि अधिकार मिलता है। उनका कहना है कि भाई पैसे और जेवर दे सकते हैं लेकिन भूमि का अधिकार नहीं देते। पिता की सम्पत्ति में महिलाओं का अधिकार होता है लेकिन आज कल दहेज़ में चार लाख छ लाख दिया जाता है तो भूमि हटा के दे या कर्ज कर के दे बात एक ही है। इसलिए ससुराल में उनका अधिकर होता है और मायके में प्यार मोहब्बत दिया जाए या माँ बाप कोई नहीं है तो उनका अधिकार हो सकता है