उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है इसको दूर करने के लिए महिलाओं के लिए शिक्षा जरूरी है सरकार को महिलाओं की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहिए उनके सिलेबस में बदलाव करना चाहिए इस प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन करना चाहिए ताकि उनमें स्व-रोजगार की क्षमता पैदा की जा सके, उनके पास बेहतर ज्ञान हो, वे चाहें तो कुछ तकनीकी काम कर सकें, उन्हें पता होना चाहिए कि उस स्तर पर वित्त की व्यवस्था कैसे की जाए। जो आज की शिक्षा प्रणाली है तीन सब्जेक्ट पढ़ा के कम्प्लीट करने का, इससे समाज में महिलाएं उच्च शिक्षा के आधार पर खड़ा नहीं हो सकते। इसलिए शिक्षा में जरुरी बदलाव होना चाहिए। जो औरतें पढ़ी लिखी नहीं हैं ,शिक्षित नहीं हैं ,उनके लिए भी बहुत सारे योजनाएं निकाली गयी हैं। जैसे ग्राम स्तर में दो चार लोग इकठ्ठा कर दूध का व्यवसाय कर सकते हैं। डेयरी दूध बिक्री के काम में मदद कर सकती हैं