उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बारिश में बदलाव आया है, जिससे जलवायु में बदलाव आया है, इसलिए बारिश हर मौसम में बदल गई है, बाढ़, सूखा आदि। अनियमितता हुई है, यानी बाढ़ अपने समय पर नहीं आती है, बारिश अपने समय पर नहीं आती है, इसलिए बाढ़ आएगी जहां से सूखा भी अपने समय पर नहीं पड़ता था और जो बारिश अपने समय पर होती थी वह भी मौसम की अनियमितता बन गई है। जिस मौसम में काम करना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। इसमें काफी वृद्धि हुई है। यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ है। कहीं बहुत बारिश हो रही है तो कहीं सूखे की कमी है।