उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के.सी.चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को सम्पत्ति का अधिकार मिलना चाहिए।बेटा और बेटी एक ही माता - पिता के संतान हैं।सम्पत्ति में जितना हिस्सा भाई का होता है उतना ही हिस्सा बहन का भी होता है।