उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुणदेव से बातचीत की। अरुणदेव का कहना है सरकार सबसे पहले सभी को उस लायक बनाए। सभी को रोजगार दे। इससे सभी लोग आगे बढ़े इससे बहन को उनका अधिकार देने के लिए कोई एतराज नहीं करेगा। जब वे उस लायक रहेंगे ही नहीं तो बहन को संपत्ति कैसे देंगे। बहन की शादी चार लाख पांच लाख देकर कर देते हैं। उनकी बहने भी जहां उन्हें दिया जाता है वहां अपना जीवन काट रही हैं।यदि कोर्ट का आदेश है तो जो बड़े बड़े नेता लोग हैं वे अपनी बहनों को संपत्ति दें तभी गरीब लोगों को इसका सलाह दें। अगर दिल से भाई बहन का रिश्ता है तो धन से मतलब नहीं होता। उनके बीच कोई दरार नहीं आएगा