उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि झा से साक्षात्कार लिया। अंजलि झा ने बताया कि बेटा और बेटी एक समान होते हैं,इसलिए बेटियों को सम्पत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। आज के ज़माने में बेटा और बेटी दोनों की परवरिश और शिक्षा एक जैसी हो रही है। बेटा और बेटी को बराबर हिस्सा मिलना चाहिए। बेटियां कारोबार या पशुपालन कर के कमा रही हैं।