उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के.सी.चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हरिश्चंद्र से साक्षात्कार लिया। हरिश्चंद्र ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा और नौकरी का अधिकार मिलना चाहिए। मगर पैतृक सम्पत्ति में उन्हें भाई के बराबर अधिकार दिया जाएगा तो ठीक नही होगा। बहन जमीन को बेच सकती है या भाई की मर्जी के बिना शादी कर के पैतृक स्थान पर रहना शुरू कर देगी , जिससे भाई को तकलीफ होगी।सम्पत्ति बंटवारा को लेकर भाई - बहन का रिश्ता टूट सकता है।