उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अतुल से साक्षात्कार लिया। अतुल ने बताया कि बेटा और बेटी एक पिता के ही संतान होते हैं। आज के समय में दोनों समान हैं। बेटी को सम्पत्ति में हिस्सा देंगे तो वो स्वावलम्बी बनेगी और उनका विकास होगा ।शादी के बाद यदि ससुराल में बेटी को परेशानी होती है या वो विधवा हो जाती है,तो इस परिस्थिति में पिता की सम्पत्ति से अपनी आजीविका चला सकती है