उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से के के मिश्रा से बातचीत की।के के मिश्रा का कहना है महिलाओं को संपत्ति का अधिकार मिलना चाहिए और सरकार के अनुरूप जो मंशा है उसके अनुसार चलना चाहिए। सबका हक़ दस्तूर है यदि बेटा को अधिकार है तो बेटियों को भी अधिकार मिलना चाहिए। उनका कहना है इससे भाई बहन में दरार होगा ही जब भाई भाई में संपत्ति को लेकर लड़ाई होती है तो बहन का संपत्ति हिस्सा मांगने पर लड़ाई तो होगी ही। संपत्ति अधिकार मिलने से महिलाएं सशक्त होंगी ,अपनी लड़ाई खुद लड़ेगी समाज में आगे बढ़ेंगी