उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुणदेव से बातचीत की।अरुणदेव का कहना है कि सबसे पहले हमारी सरकार को हमारे देश को उस लायक बनाना होगा , रोज़ी रोज़गार देना होगा उनके बाद बहन को सम्पति में अधिकार देने से कोई ऐतराज़ नहीं होगा। लोग बहन को शादी कर्जा लेकर करते है और वो भी अपना जीवन शांति से गुज़ार रही है। बड़े बड़े नेता जब अपनी बहन को संपत्ति देंगे तब लोग इसे अपने परिवार में भी लागू करने की सोचेंगे। अगर भाई बहन का रिश्ता दिल से होता है, तो धन से रिश्तो में कोई फर्क नही पड़ता,कुछ बहने तो अपने भाई को संभाल के रखती है।