उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रामवृक्ष यादव से बातचीत की। रामवृक्ष यादव का कहना है कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार देना सही नहीं है, वो केवल विवादों का जड़ है। इससे 80 प्रतिसत विवाद और चालू हो जाएगा । लोग इसके बारे में पहले से ही जानते थे, की पति के न होने पर पत्नी को अधिकार दिया जाता है।ये लोगो को पहले से ही ज्ञात है। ये बातें लोगों तक पहुंच भी रही है।