उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सलोनी मिश्रा से बातचीत की। सलोनी मिश्रा का कहना है कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सा जरूर मिलना चाहिए। बेटियों को पति के संपत्ति में भी हिस्सा मिलता ही है। अगर माता पिता के बेटा और बेटी दोनों है, तो दोनों को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए और अगर बेटा नहीं है, तो पूरा हिस्सा बेटी को मिलना चाहिए। कही न कही माँ बाप बेटे से ज्यादा ध्यान बेटियां रखती है। जैसे बेटों को प्यार दिया जाता है ,अगर बेटियों को दिया जाए, तो बेटियां उससे कहीं बेहतर करेंगी। आज के समय में बेटियाँ बेटो से कम नहीं है।