उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विंध्यवासिनी मिश्रा से बातचीत की। विंध्यवासिनी मिश्रा का कहना है कि बेटियों को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए। आज के समय में बेटी और बेटा दोनों एक समान है, बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। दोनों को बराबर हिस्सा और सम्मान मिलना चाहिए। बेटा के रहते अगर बेटी पैतृक संपत्ति में हिस्सा लेना चाहे , तो ले सकती है उनके बीच रिश्ता सही रहेगा। अगर किसी कारण बेटियों को उनके ससुराल में हिस्सा नहीं मिलता है, तो माता पिता का फ़र्ज़ है, उन्हें मायके में भी अधिकार दे।