उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनु विश्वकर्मा से बातचीत की।अनु विश्वकर्मा का कहना है बेटियों को भी संपत्ति का अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। कुछ भी जरूरत होता है माँ बाप को बेटी ही सबसे पहले उनकी देख रेख करने आती है इसमें भाइयों को तकलीफ भी नहीं होनी चाहिए। यदि बेटियों को किसी भी तरह का तकलीफ हो तो वे मायके आ जाए इतना हक़ मिलना चाहिए बेटियों को। बेटी बेटा में कोई अंतर नहीं होता है दोनों बराबर हैं। सभी गार्जियन को अपनी सोच बदलनी चाहिए जितना बेटा नहीं करता बेटियां भी करती हैं और दोनों एक ही माँ के संतान होते हैं।