उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुणदेव से बातचीत की। अरुणदेव का कहना है हमारे सरकार को लोगों को उस लायक बनाना होगा,लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना होगा। ऐसा करने से पुरूष अपनी बहनों को संपत्ति का अधिकार देने से नहीं कतरायेंगे। क्योंकि इनके पास कोई संपत्ति है ही नहीं और वे बहन की शादी में दो लाख तीन लाख खर्च करते हैं बहन भी अपने घर में खुश रहती हैं। ऐसे सरकार नए नियम लागू करती है तो फिर संपत्ति में अधिकार कैसे दिया जाएगा। उनका कहना है इससे भाई बहन के रिश्ते में कोई दरार नहीं आता क्योंकि कुछ बहने अपनी भाइयों की देखभाल करते हैं