उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित से साक्षात्कार लिया। सुमित ने बताया कि पिता के लिए पुत्र और पुत्री एक समान होते हैं। इसलिए बेटियों को पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। शादी के बाद बेटी का ससुराल की सम्पत्ति में हिस्सा होता है। मगर पिता को चाहिए कि वो अपनी ख़ुशी से बेटी को चल - अचल सम्पत्ति में हिस्सा दें। ताकि बेटी के ख़राब समय में उसे मजबूती मिले और अपना भरण - पोषण कर सके