उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उसा से बातचीत की।उसा का कहना है बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए जब बेटे माँ बाप की सेवा ना करें तब साथ ही ससुराल में उनका अधिकार होता ही है। बेटे बेटियां दोनों एक समान होते हैं जिस पीड़ा से बेटे होते हैं उसी पीड़ा से बेटियां भी होती हैं। बेटियां भी आगे बढ़ना चाहती हैं इसलिए उनको पूरा सपोर्ट करना चाहिए