उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उमाशंकर चौधरी से बातचीत की। उमाशंकर चौधरी का कहना है कि महिलाओं को संपत्ति का अधिकर देना कोई बुरी बात नहीं, क्योंकि एक पिता के दोनों संतान का संपत्ति में बराबर का हक़ होता है। लेकिन शादी के बाद अगर बहन का पति लालची निकला तो वो संपत्ति का दुरुपयोग कर सकता है, ऐसी स्थिति में संपत्ति देना वाज़िब नहीं है। इससे भाई बहन के रिश्ते में खटास आ सकता है और विवाद की स्थिति बन सकती है