उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राम दयाल से बातचीत की। राम दयाल का कहना है कि अगर पिता के पुत्र और पुत्री दोनों संतान है, तो बेटियों को संपत्ति का अधिकार देना गलत है। अगर पिता के केवल पुत्री संतान है, तो उन्हें अधिकार दिया जा सकता है। बेटे के रहते बेटियों को अगर पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलता है , तो भाई बहन के बीच विवाद पैदा हो सकता है।