उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से आलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहनलाल से बातचीत की।मोहनलाल का कहना है कि महिलाएं पढाई लिखाई में काबिल होंगी तभी उनका विकास हो पाएगा। शिक्षित होने के साथ साथ अगर बहुत सारे गुण उनके अंदर होने तो उनका विकास हो सकता है। महिलाओं को संपत्ति की जरुरत इसलिए है कि, जब महिलाएं मुसीबत में होंगी उस वक्त ये संपत्ति उनके काम आएगा जैसे अगर उनके पति की मृत्यु हो जाती है तो संपत्ति की मदद से महिलाये अपने बच्चो और परिवार का पालन पोषण कर सकती है