उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रवीश कुमार से बातचीत की। रवीश कुमार का कहना है कि महिलाओं को संपत्ति का अधिकार देना उचित भी है और अनुचित भी है। अनुचित यह हो सकता है की इससे भाई बहन के बीच दरार भी आ सकती है और उचित यह होगा की अगर किसी महिला के भाई नहीं है तो, पैतृक संपत्ति मे अधिकार मिल सकता है