उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बबिता से बातचीत की। बबिता का कहना है कि महिलायें पैतृक सम्पति में हिस्सा लेना चाहती है, पर माता पिता और भाई उन्हें हिस्सा नहीं देंगे। बेटियों को उनका हिस्सा उनके ससुराल में मिलता है। बेटी और बेटा एक ही सामान है, जो काम एक बेटा कर सकता है, वही काम एक बेटी भी कर सकती है।बेटियों को बेटो के बराबर ही परवरिश मिलना चाहिए।