उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से झुंझुन से साक्षात्कार लिया। झुंझुन ने बताया कि इनके तीन भाई और तीन बहन हैं। भाई निकम्मेऔर नालायक हैं। ऐसे में ये और इनकी बहनें अपने पैतृक सम्पत्ति में अधिकार लेना चाहती हैं। अगर आसानी से भाई हिस्सा दे देंगे तो ठीक है वर्ना झुंझुन कानून का सहारा लेंगी। जैसे भाई माँ के कोख से पैदा हुए हैं वैसे ही ये भी हुई हैं।इस प्रकार दोनों में कोई भेद नही है इनका भी हिस्सा बनता है।