उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी. चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उमाशंकर चौधरी से साक्षात्कार लिया। उमाशंकर चौधरी ने बताया कि महिलाओं को पैतृक सम्पत्ति में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। जितना हक़ बेटा का है उतना हक़ बेटी का भी पिता की सम्पत्ति पर होता है। मगरबेटी के ब्याह के बाद उसका पति यदि लालची होगा तो वो इस सम्पत्ति का दुरूपयोग करेगा। इस परिस्थिति में बेटी को सम्पत्ति का अधिकार देना सही नही होगा। सम्पत्ति बंटवारा को लेकर भाई - बहन के रिश्ते में दरार आ सकता है