उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरोजा से साक्षात्कार लिया। सरोजा ने बताया कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नही मिलना चाहिए।माता - पिता ने पढ़ाया लिखाया और खर्च कर के शादी किया।शादी के बाद बेटियों का ससुराल में हिस्सा होना चाहिए। बेटियां फिर भी हिस्सा लेंगी तो , सम्पत्ति बंटवारे को लेकर भाई - बहन के रिश्ते में दरार आ सकता है। मायके से सम्बन्ध ख़राब हो जाएगा। बेटा और बेटी में कोई अंतर नही है।भाई होगा तो बहन का हिस्सा ससुराल में होगा