उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश से साक्षात्कार लिया।राकेश ने बताया कि पैतृक सम्पत्ति में बेटियों को हिस्सा मिलना चाहिए। बेटी का बहुत सम्मान होता है। बेटा की तुलना में बेटी ज्यादा जिम्मेदार होती हैं। मायके या ससुराल दोनों जगह अपना कर्तव्य निभाती हैं। भारत में व्यवहारिक रूप में बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार नही दिया जाता है। मगर होना यही चाहिए कि सम्पत्ति में जितना हक़ बेटा का है,उतना बेटी का भी हक़ होना चाहिए।