उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी. चौधरी  ने मोबाइल वाणी के माध्यम से  ओमप्रकाश यादव से साक्षात्कार लिया। ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पैतृक सम्पत्ति में महिलाओं को अधिकार दिया जाना उचित नही है। पूर्व से समाज में नियम चला आ रहा है कि लड़की की शादी अपनी जमा - पूंजी या सम्पत्ति बेचकर धूमधाम से सामर्थ्य के अनुसार किया जाता है। शादी के बाद यदि बेटी पैतृक सम्पत्ति में अधिकार मांगेंगी तो जो सम्मान उनको पिता के घर मिलता है उसमे कमी आएगी। ससुराल की सम्पत्ति में महिला का अधिकार होना चाहिए