उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला जी से साक्षात्कार लिया। बिमला ने बताया कि अगर बेटे है तो पैतृक संपत्ति में महिलाओं को अधिकार नहीं मिलना चाहिए। माँ बाप बेटियों मो पढ़ा लिखा कर दान दहेज़ देकर शादी करते है ,इस लिए उनका हिस्सा ससुराल में होता है। अगर बेटी ही माता पिता का पालन पोषण करती है, तो उनका हिस्सा बन सकता है