उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया से साक्षात्कार लिया। प्रिया ने बताया कि बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मिलना भी चाहिए और नही भी मिलना चाहिए। अगर भाई ना रहे या भाई माता - पिता की सेवा नहीं कर रहे हैं उनको तकलीफ देते हैं , तभी बेटी का हिस्सा बनता है। समाज में कुछ बच्चे जमीन जायदाद की लालच में माँ - बाप को घर से निकल देते हैं। ऐसे घरों में माता - पिता चाहते हैं उनकी बेटियां उन के पास रह कर उनकी सेवा करें और बुढ़ापे का सहारा बनें। घर का बेटा ठीक है तो बहन को हिस्सा नही लेना चाहिए क्योंकि ससुराल में उनका हक़ होता है