उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी. चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक हरिश्चंद्र से साक्षात्कार लिया। हरिश्चंद्र ने बताया कि कुछ हद तक महिलाओं को अधिकार दिया जाना चाहिए जैसे पढ़ने का अधिकार और नौकरी का अधिकार। संपत्ति का अधिकार अगर बेटियों को दे दिया जाये , तो उससे बुराइयां फैलेगी। अगर बहन को जमीन में हिस्सा मिल गया तो उससे बेच भी सकती है और बेच कर के दूसरे जगह भी जा सकती है। इसमें भाई और बहन के रिश्तो के बीच दरार आ सकता है। संपत्ति में हिस्सा पाकर बहन या बेटी अपने भाई या परिजनो के आज्ञा के बगैर किसी के साथ रह भी सकती है