उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम सेनम्रता शुक्ला से बातचीत की। बातचीत में नम्रता शुक्ला ने बताया कि महिला संपत्ति में हिस्सा तभी मिलना चाहिए जब बेटियों के ससुराल में कोई सुविधा ना रहे। साथ ही उनके कोई भाई ना हो और वे अपने माता पिता की सेवा करें उनका ध्यान दें। माँ बाप पढ़ाते लिखाते हैं और शादी विवाह कर देते हैं इसलिए बेटियों को ससुराल में हिस्सा मिलना चाहिए