उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम से सुश्का उपाध्याय से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पैतृक सम्पत्ति में अगर भाई है तो बेटियों का अधिकार नहीं होता है अगर बेटा नहीं है तो बेटियों का अधिकार होता है। साथ ही माँ बाप की सेवा जो करेगा यदि बेटे नहीं हैं तो उनकी सेवा बेटियां ही करेंगी। उनका कहना है माँ बाप शादी विवाह कर देते हैं ,पढ़ाते लिखाते हैं इसमें माता-पिता का योगदान रहता है, अगर कोई बेटा नहीं है तो बेटी माता पिता का पालन-पोषण कर सकते हैं। उनका कहना है बेटी बेटा एक समान हैं