उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवांगी यादव से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि बेटे ना हो और माँ बाप की सेवा करेंगे ध्यान देंगे तो बेटियों को हिस्सा मिलना चाहिए। माँ बाप पढ़ाते लिखाते हैं , शादी विवाह करते हैं दान दहेज देकर। इसलिए उनका हिस्सा ससुराल में होना चाहिए।भाई को इंजीनियर डॉक्टर बनाते हैं माँ बाप का सहारा बनते हैं। भाई के रहने पर हिस्सा नहीं ले सकते भाई नहीं है तो हिस्सा ले सकते हैं नहीं तो भाई बहन के रिश्ते में दरार आ जाएगा खटास आ जाएगा