उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता चौधरी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पैतृक संपत्ति में बेटियों को हिस्सा मिलना चाहिए। बेटा बेटी बराबर हैं। माँ बाप बेटियों की शादी विवाह करते हैं ताकि वे अच्छे से रहें। ससुराल में उनका भी हिस्सा बनता है। माँ बाप पढ़ाते लिखाते हैं डॉक्टर इंजिनियर बनाते हैं। मायके में बेटे नहीं हैं तो बेटियों का हिस्सा बनता है