उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी. चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उमाशंकर चौधरी से साक्षात्कार लिया। उमाशंकर चौधरी ने बताया कि महिलाओं को संपत्ति का अधिकार देना बुरा नहीं है। पिता के सभी संतान का उनके संपत्ति में बराबर का अधिकार है। शादी के बाद जब बहन अपने ससुराल जाती है और उसका पति लालची हो हुआ तो , इन शर्तों में कि उसे संपत्ति का अधिकार देना उचित नहीं है, इससे भाई और बहन के संबंध भी खराब हो सकते हैं। भाई बहन के बीच मनमुटाओ जानलेवा भी हो सकता है।इस स्थिति में उनके लिए संपत्ति का अधिकार देना उचित नहीं है