उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के. सी. चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रामप्रकाश पाठक से साक्षात्कार लिया।रामप्रकाश पाठक ने बताया कि महिअलों को सम्पत्ति का अधिकार तभी देना चाहिए जब पिता का वारिस न हो। पत्या का वारिस है और बेटी की शादी हो गई है तब सम्पत्ति में बेटी को अधिकार देना उचित नही है। बेटी का ससुराल में अधिकार मिलना चाहिए। विवाहित महिला को पिता के माध्यम से नही , बल्कि पति के माध्यम से अधिकार मिलना चाहिए ।