उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से सरोज चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिला को सम्पत्ति में अधिकार मिले , इसके लिए सिर्फ कानून बनाना पर्याप्त नही है। सामाजिक सोच को भी बदलना पड़ेगा। परिवार में बदलाव लाने की भी आवश्यकता है, ताकि बेटियों को उनका उचित सम्मान मिले और उन्हें आर्थिक रूप से समान अवसर मिले। कई परिवारों में बेटियों पर भी अपने अधिकारों को छोड़ने के लिए दबाव डाला जाता है या उन्हें सही जानकारी नहीं दी जाती है। ज्यादातर महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पता नहीं होता है।