उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेटी को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन पिता अपनी हैसियत के अनुसार लाखों रूपये खर्च कर के बेटी की शादी करते हैं और ससुराल भेजते हैं। ऐसे में बेटी को हिस्सा ससुराल में मिलना चाहिए। पिता के घर में जो बहू आती है,उनको यहां का हिस्सा मिलना चाहिए। इनकी पत्नी मैके में हिस्सा ले या बहन यहां हिस्सा ले,तो इसमें माता - पिता के लिए दिक्कत हो जाती है और परिवार बिखरने का डर बना रहता है।