उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के.सी ने चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से राम प्रकाश त्रिपाठी पाठक से बातचीत को। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को संपत्ति का अधिकार देना आवश्यक है, लेकिन जब मायके में कोई उत्तराधिकारी नहीं है साथ ही यदि उसका शादी हो गया है तो पिता की सम्पत्ति में अधिकार देना उचित नहीं है। उसका अधिकार उसके पति के माध्यम से दिया जाना चाहिए, न कि उसके पिता के माध्यम से,।