उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के. सी. चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता उमा शंकर चौधरी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को आपकी तरह संपत्ति का अधिकार देना बुरा नहीं है। अगर एक पिता के दो संतान है तो दोना का हर उस संपत्ति में बराबर का है। बेटी के शादी के बाद जब वह अपने घर जाती है तो अगर उसका पति लालची निकला तो उसे संपत्ति का अधिकार देना उचित नहीं है। इससे भाई बहन के रिश्तो के बीच खटास भी आ सकता है और यह मनमुटाव जानलेवा भी शाबित हो सकता है। इस स्थिति में उनके लिए संपत्ति का अधिकार देना उचित नहीं है,लेकिन दोनों बच्चे एक ही गर्भ से पैदा हुए हैं तो अधिकार तो दोनों का ही उस संपत्ति पर बराबर का है