उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से रामप्रकाश सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलायें नल से पानी लाती है, किसी किसी प्रदेश में ऐसा है की वहां लोग कुएँ से पानी लाते है। पहले यह देखा गया है कि कुएँ से पानी लाया जाता था और पानी को सुरक्षित रखा जाता था। लेकिन के आजा के ज़माने में जब से नल सबके घर घर में है तब से पानी सुरक्षित नहीं रखा जाता है ।जब कुएँ से पानी भरना पड़ता था, तो वह उसे सुरक्षित रखा जाता था ताकि पानी ज्यादा न गिरे और गिरने पर कौन नहीं भरेगा, इसलिए वे पानी को सुरक्षित रखते थे, लेकिन आज के समय में पानी की बर्बादी एक आम बात है।