उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की सराकर या निजी संस्था की मदद से महिलाओं को अधिकार मिल रहा है वो काफी सराहनीय है। पर सरकार के द्वारा बनाई गई प्रक्रिया सही नहीं है ,क्युकी ऐसा देखा गया है की जो महिला किसी के बल पर नौकरी पाती है उनके अंदर बदलाव क़ाफी देखने को मिल रहा है। 25 प्रतिसत महिला गलत दिशा में जा रही है। अगर पति निम्न वर्ग या तृतीय श्रेणी की नौकरी कर रहा है और अगर किसी तरह से पत्नी को एक छोटी सी हाई-फाई नौकरी मिल गई है, चाहे वह सरकारी हो या निजी, तो वह पति को कम महत्व देने लगती है। इस तरह की बहुत सारी बाधाएं देखने को मिलती ही समाज में और दोनों के रिस्तो में दरार आने लगती है