उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के. सी. चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दूषित पानी पीने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गांव में पानी की टंकी बन रही लेकिन आधी अधुरी छोड़ दी जा रही है। ग्राम पंचायतों में अक्सर देखा जा रहा है लोग कि कुछ स्थानों पर हैंडपंप सूख गए हैं कुछ स्थानों पर हैंडपंप दुसित पानी दे रहा हैं. गांव में पानी की टंकी बन रही लेकिन आधी अधुरी छोड़ने के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। यह अक्सर देखा जाता है कि गाँव में लगाए गए हैंडपंपों पर घोड़े के निशान भी होते हैं कि उनका पानी पीने के लिए दूषित माना जाता है लेकिन इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है।