उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी एजाज शा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जहां तक महिलाओं के संपत्ति के अधिकार की बात है, तो इसमें केवल विवाद ही पैदा हो सकता है। बड़ी कठिनाई से लोग दहेज देकर शादी करते हैं और मध्यम वर्ग में विशेष रूप से इतनी संपत्ति होती नहीं है। बहुत लोग तो चंदा कर के भी शादियां करते है। अगर संपत्ति थोड़ी बहुत है और वह उसमें अधिकार दिया जाये तो ये उचित नहीं है और इससे भाइयों-बहनों में कड़वाहट पैदा होगी, उनके रिश्ते में दरार आएगी और से यह उचित नहीं है। इसमें विवाद हो सकता है, विवाद के अलावा और कुछ नहीं हो सकता है और रिश्ता टूटने की अधिक संभावना है। कही कही पर तो लोग जमीन बेचकर दहेज़ देते है