सरकारी राशन के दुकानदार पर अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे सप्लाई इन्स्पेक्टर ग्रामीणों से लिया फीडबैक रिपोर्ट को शासन को भेजें जाने की कही बात। बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत रमवापुर में सरकारी राशन की दुकान पर राशन घटतौली समय पर राशन ना देना आदि समस्याओं को लेकर शिकायत विरेन्द्र गुप्ता समेत आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल एवं तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराया था इसी जांच में सप्लाई इंस्पेक्टर अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का बारी बारी से बयान दर्ज कराया।इस दौरान ग्रामीण विरेन्द्र गुप्ता,रामजीत, मन्नू यादव, समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।इस बारे में पूछे जाने पर सप्लाई इन्स्पेक्टर अभिषेक ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर टीम रमवापुर में पहुंची थी ग्रामीणों का बयान दर्ज कराया गया है शासन को रिपोर्ट भेजा जायेगा।जैसा निर्देश आयेगा कारवाई की जायेगी।